अयोध्या। भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हुए 14जी फ्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल को 11 मेडल मिले। गुरूवार को एसएससी शैलेश कुमार पांडे ने अपने कार्यालय में सभी खिलाडियों बुलाकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
मंडल कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि 11 खिलाड़ियों को नोएडा में 14जी फ्री स्टेट में मेडल प्राप्त हुए हैं जिनको एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने अपने हाथों से मेडल पहना कर सम्मानित किया है और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। गोल्ड मेडल पाने वाले में डॉ. डीआर भुवन ,वंशिका चौधरी है वही सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में जैनुल आबदीन खान, पीयूष कुमार सिंह , शिवम तिवारी, अनुराधा ओझा है ,ब्रॉन्ज मेडल पाने वालो में भास्कर पांडे ,विशाल सिंह है
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनको मैं अपनी तरफ से बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना करता हूं की और इससे अच्छा करके दिखाएं इस मौके पर खिलाड़ियों में मोहिन खान, अभय प्रताप ,अभी उदय सिंह , रिधिमा पाठक, साक्षी पाल ,सानिध्य वर्मा, हर्षित, आदर्श आर्य ,वैष्णवी पांडे,,नीरज सिंह एवं डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।