डीएम व एसएसपी ने थाना दिवस में किया आकस्मिक निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने आज थाना दिवस के समय ही थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष तथा राजस्व निरीक्षण अमित कुमार सिंह तथा क्षेत्र के सभी 04 लेखपाल उपस्थित थे, आज के थाना दिवस में 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें 01 आवेदन द्वारा कविता देवी के मकान के कब्जे के सम्बन्ध में, 03 निजी भूमिधरी जमीन के विवादों से सम्बन्धित, 01 प्रार्थना पत्र रास्ते के विवाद से सम्बन्धित तथा 01 अन्य बैनामा उपरान्त कब्जेदारी के विवाद से सम्बन्धित है। पिछले थाना दिवस तक की कोई भी पेन्डिंग कम्प्लेन नहीं पाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उन्होनें कहा कि समाधान दर्ज करते समय यदि प्रकरण मा0 न्यायालय में विचाराधीन है तो वाद संख्या एवं न्यायालय का स्पष्ट अंकन भी किया जाए।
उन्होनें अवैध खनन के विरूद्ध पिछले 03 माहों (अक्टूबर से दिसम्बर 2019) में 07 मामले दर्ज किए गए है, इनमें कितने वाहन सीज किए गए है, अभी स्पष्ट नहीं किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ शीघ्र इस सम्बन्ध में आख्या प्रेषित करें तथा किसी भी दशा में अवैध खनन न होनें दें। जिलाधिकारी ने तहसील (सम्पूर्ण) समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें पिछले माह के 03 प्रकरण लम्बित बताए गए, जबकि रजिस्टर चेक करने पर 14 प्रकरण लम्बित प्राप्त हुए हुए। उन्होनें कहा कि माह अक्टूबर में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया। उन्होनें कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर का रख-रखाव ठीक नहीं किया जा रहा है, न ही गौशारा में शून्य अंकित किया गया था। जिलाधिकारी ने सीओ (अयोध्या) को पूरे समाधान दिवस रजिस्टर को तहसील के रजिस्टर को मिलान कर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनें शराब के विरूद्ध पिछले तीन माह में किये गये कार्यवाही का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने थाने में तैनात 02 मुंशी को अनुशासनहीनता के कारण सस्पेंड करने के निर्देश दिये।