साफ-सफाई सहित अभिलेख रखरखाव दुरुस्त मिलने पर थानाध्यक्षों की किया सराहना
मिल्कीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज और इनायतनगर थानों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों की बैरक, मेस, अभिलेख, परिसर तथा कोरोनावायरस से बचाव के इंतजाम का विधिवत निरीक्षण किया। एसएससी ने थाने के पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी जाना और उन्हें तत्काल निस्तारित किए जाने की बात कही।
बुधवार को एसएसपी आशीष तिवारी अचानक मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाने पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर सहित थाने के मेस, शौचालय, कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव सहित बैरक का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कुमारगंज थाने के कार्यालय के लिपिक राजदीप बर्मा एवं महिला कांस्टेबल संगीता सिंह और आरती वर्मा के कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की बात कही। उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था देख संतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की तारीफ की। इसके उपरांत एसएसपी का कारवां सीधे इनायत नगर थाने पहुंचा एसएसपी ने थाने की बैरक, मेस, कोरोना जांच प्रक्रिया, सैनिटाइजर और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी से रजिस्टर खुलवा कर गहन निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ओके मिला। कार्यालय के अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने इनायत नगर थाने के रजिस्टर नंबर 8 को मंगा कर अद्यतन दर्ज एफ आई आर के अंकन का निरीक्षण किया नीचे के दौरान रजिस्टर बेल अप टू डेट मिला जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर विजय सेन सिंह के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। थाना परिसर में साफ-सफाई देख गदगद एसएसबी ने मुख्य थाना भवन के सामने नवनिर्मित पुष्प वाटिका देख काफी प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मौजूद क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह एवं इनायत नगर थाने के एएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह से थाने पर मौजूद समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर एसएसआई ने बताया कि कई थानों से आपके द्वारा स्थानांतरित किए गए सिपाहियों द्वारा आज तक आर्डर का अनुपालन नहीं किया गया है। इस पर एसएसपी आशीष तिवारी ने आज ही जिले के सभी थानों से अंडर ट्रांसफर सिपाहियों की रवानगी करा दी जाने की बात कही। इस मौके पर दोनों थानों के उपनिरीक्षक गण सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।