अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रौनाही और गोसाईगंज थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। देर रात हुए फेरबदल में कुल चार थाना प्रभारी प्रभावित हुए हैं।
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव और थाना अध्यक्ष गोसाईगंज उप निरीक्षक विजयंत मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। खंडासा थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को रौनाही थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है, जबकि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को खंडासा थाने का प्रभारी निरीक्षक और पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शारदेन्दु दुबे को गोसाईगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है।
सभी को तत्काल आदेश के अनुपालन की हिदायत दी गई है। हाल ही में अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी का प्रभार देख रहे उप निरीक्षक विजयंत मिश्रा को गोसाईगंज थाने की कमान सौंपी गई थी।
अनुशासनहीनता में आरक्षी निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अनुशासनहीनता तथा आमजन मानस में पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी मोहन लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलंबित आरक्षी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।