शहर में परिवर्तित मार्ग से चलेगा यातायात
अयोध्या। विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद मतगणना को लेकर अफसरों ने सारी ताकत झोंक दी है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, एएसपी पलाश बंसल, एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर आदि अफसर बुधवार शाम रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने और अफवाह न फैलाने की अपील की। इस दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा का अहसास कराया। आम जनमानस से किसी प्रकार की अफवाहों से बचने व शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक यातायात विवेक कुमार मौर्य ने बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निदे्रश पर मतगणना के दिन 10 मार्च को सुबह 06:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक शहर में यातायात डायवर्जन रहेगा। बताया कि देवकाली बाईपास से शहर की तरफ हल्का व भारी वाहन के प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। मनूचा तिराहा से फतेहगंज की तरफ आने वाले भारी वाहन/चार पहिया/तीन पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। नाका अग्रसेन की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन रामनगर तिराहा से मोदहा की तरफ डायवर्ड किया जायेगा। इसी तरह पुष्पराज चौराहे से जीआईसी स्कूल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे। रिकाबगंज चौराहों से कसाबबाड़ा फतेहगंज की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का प्रवेंश पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
खिडकी अलीबेग व कसाबाडा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मकबरा तिराहे से जीआईसी स्कूल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन (प्रत्याशिगण के वाहनों को) छोडकर प्रतिबन्धित रहेगें। मतगणना में लगें अधिकारी के वाहनो को स्कूल के मुख्य गेट से प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना डियूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन डॉ. भीमराव स्टेडियम मकबरा एवं पशु चिकित्सालय रेलवे क्रासिंग के बगल में पार्क करके जीाआईसी के दक्षिणी गेट से प्रवेश करेगे। सभी प्रत्याशंीगण के एक-एक वाहन रिजर्व पुलिस लाइन में गेट नम्बर 02 प्रवेश करा कर पार्क किया जाएगा। मतगणना एजेंटों के वाहनों को मण्डल कारागार जेल के पीछे एवं जीजीआईसी स्कूल में पार्क किया जायेगा।ं