– स्थाई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक में तैयार हुआ रोडमैप
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर गठित स्थाई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को एडीजी सुरक्षा की अध्यक्षता में हुई। रामघाट स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में संपन्न इस बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा विशेष सुरक्षा वाहिनी (एसएसएफ) के हवाले किए जाने का रोडमैप तैयार किया गया। हलांकि अभी अंतिम निर्णय लिया जाना है।
बैठक में पिछली बैठक की कार्यवृत्त के मुताबिक तैयारियों और योजनाओं के क्रियांवयन के प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही पुराने समय से लंबित विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। कई बैठकों से लंबित चल रहे पीएसी शिविर के लिए जमीन उपलब्ध कराने के मामले में एक बार फिर से स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द जमीन उपलब्धता का निर्देश दिया गया साथ ही बदले हालात के बीच मंदिर निर्माण की प्रगति के बीच परिसर की सुरक्षा को और चाक चौबंद किए जाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के लिए पहुंचे अधिकारियों ने विभिन्न चेकिंग तथा सीसीटीवी प्वाइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा, मंडलायुक्त नवदीप रिनवा, डीआईजी एपी सिंह, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, ट्रस्ट के चंपत राय व अनिल मिश्र समेत सीआरपीएफ, पीएसी, आईबी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने बताया कि विशेष वाहिनी का गठन किया गया है।
अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले किया जाना है, हालांकि अभी निर्णय अंतिम दौर में है। बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति के बीच सुरक्षा और बेहतर बनाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई साथ ही ट्रस्ट पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया गया।