ग्रामीणों के साथ सपा व कम्युनिष्ट पार्टी ने शुरू किया आन्दोलन
अयोध्या। सरकार द्वारा भगवान श्रीराम की प्रतिमा के लिए ग्राम सभा बरेहटा की भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी तथा कम्युनिस्ट पार्टी की सयुंक्त सभा ग्राम सभा में हुई। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राम प्रताप यादव तथा संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण यादव ने किया।
सपा नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार गाँववालों को उजाड़ने का षड्यंत्र कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुश्तों से बसें लोगों को अवैध बता रहे हैं। सरकार और प्रशासन मिल कर अमानवीय कार्यवाही पर उतारू है। समाजवादी पार्टी गाँव वालों को उजाड़ने के षड्यंत्र का डटकर मुकाबला करेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से आबाद गांव वालों को उजाड़ने का फैसला यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि सरकार और प्रशासन जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले गाँव का भौतिक सत्यापन करें, और मकान मालिकों को आबादी के हिस्से का स्वामी घोषित करें। उन्होंने कहा कि बगैर स्थानीय नागरिकों को भू स्वामी बनाएं जमीन का अधिग्रहण प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की निर्देशों के मुताबिक भी बारह वर्ष से अधिक के कब्जेदारों को भू स्वामित्व मिलना चाहिए। सभा में बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीएसी, एसडीएम, सीओ सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। सभा के बाद लोगों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्य गाँव के तरीके सरकिल रेट बढा़ने, आबादी की भूमि का स्वामित्व आबाद ग्रामीणों को देने, श्री राम जी की प्रतिमा अयोध्या नगर में लगाने, किसानों का उत्पीड़न न करने सहित अन्य मांगे सामिल है। ज्ञापन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है। सभा में भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद, अर विंद यादव, राम किशुन यादव, रक्षा राम यादव, विकास सोनकर, विक्रम निषाद सहित बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।