गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशाल शोभायात्रा बैंड बाजा बजाते एवं अबीर गुलाल उड़ाते भक्तो की भारी भीड़ के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गयी। लोनियाना साहबगंज, साहबगंज पुलिस चैकी के पीछे, बेनीगंज क्रासिंग मे स्थापित श्री राधाकृष्ण की प्रतिमाए अपने अपने स्थानों से चलकर चैक घण्टाघर, रिकाबगंज, नियावा, कैण्ट होते हुये तथा लालबाग, मकबरा, सरयू विहार कालोनी, वजीरगंज, अश्विनीपुरम, देवकाली गाँव एवं नाका हनुमानगढ़ी आदि स्थलों की प्रतिमाये अपने अपने स्थलों से चलकर फतेहगंज चैराहे पर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर विशाल शोभायात्रा के रूप मे सुभाषनगर, चैक घण्टाघर, रिकाबगंज, नियावा, कैण्ट होते हुये गुप्तार घाट जाकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का नेतृत्व केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संरक्षक विजय गुप्ता, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस समन्वयक जे०एन० चतुर्वेदी, सहसंयोजक गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, अखिलेश पाठक, शिवजी गौड़, रोहिताश्व चंद राजू, अतुल सिंह, बजरंगी साहू, आलोक शंकर, चन्दन गुप्ता, पवन निषाद, अमित कनौजिया, रंजीत शर्मा, नीरज पाठक एवं तरुण गुप्ता आदि कर रहे थे। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा० शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि धार्मिक भजनो पर नृत्य करते हुये भक्तो की भारी भीड़ के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा का नगर मे विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा करके एवं जलपान कराके स्वागत किया गया। केन्द्रीय समिति के केन्द्रीय कार्यालय शुभम हाट पर भगवान की आरती एवं पूजन तथा भक्तो का माल्यार्पण एवं जलपान कराकर शोभायात्रा का विशेष स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़े  पॉलिटेक्निक की 177 छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya