विधान सभा उपचुनाव में करेंगे पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय सूची मे स्टार प्रचारक के रूप में शामिल करने पर खुशी का इजहार किया है। सपा के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने प्रदेश में होने वाले ग्यारह विधानसभा के उपचुनाव में चालीस सदस्यों की स्टार प्रचारकों के रूप में सूची जारी की है जिसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा शामिल हैं। दोनों नेता प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार हेतु दौरा करेंगे। दोनों नेताओं को राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सूची में शामिल किए जाने पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।
खुशी का इजहार करने वालों में सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, सपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद कमर राइन, अयोध्या विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू, पार्षद राम भवन यादव, कमलेश सोलंकी, लक्ष्मण कनौजिया, जगत नारायण यादव, औरंगजेब खान, सपा नेत्री मुस्कान सावलानी, स्नेह लता निषाद, हामिद जाफर मीसम, मोहम्मद अपील बबलू, सनी यादव, ओपी पासवान, मुकेश जायसवाल, हरीश सावलानी, रवि साहू, वसी हैदर गुड्डू, एस0के0 रावत, अनुभव रावत आदि है।