अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित जनपद अयोध्या के सोहावल क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष एजाज़ अहमद द्वारा आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि योगी सरकार से ज़्यादा समाजवादी पार्टी के लोग पूरे प्रदेश में ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
राहत सामग्री वितरित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि कहां सरकार देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कह रही थी और अब स्थिति यह है कि देश के मजदूरों को जलती हुई सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। एजाज़ अहमद कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हम लोग और हमारी पूरी टीम जरूरतमंदों को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है और आगे भी उपलब्ध कराती रहेगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर के निवर्तमान अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल जी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राशिद जमील साहब समाजवादी पार्टी के युवा नेता जनाब अनुराग सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सरकार से ज़्यादा सपा के लोग कर रहे ज़रूरतमंदों की मदद :राहुल सिंह
8