पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने काटा केक
अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन आज जिले भर में जोरदार तरीके से मनाया गया ।इस मौके पर पार्टी कार्यालय में जिला समाजवादी पार्टी व महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम करके सोशल डिस्टेंसिंग के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में केक भी काटा गया । सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ’पवन’ समेत जिले भर के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ’पवन’ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सफलता के जो आयाम तय किए थे आज सरकार उन्हीं की नकल करने की कोशिश में लगी है । श्री पाण्डेय ने बताया कि अखिलेश यादव का काम आज भी बोलता है यही कारण है कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार आज तक उनके कामों का श्रेय लेने में जुटी हुई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं, 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा सीटों को समाजवादी पार्टी के नाम करते हुए सरकार बनाने में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की भरपूर मदद करेंगे। महानगर कमेटी के अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी उसके बाद जिले में विकास की गंगा बहेगी ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि ग्राम सभा भदोखर में भूमिहीन महिलाओं को सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने राशन किट वितरण किया व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल ने आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुँचकर वहाँ जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध कराया उन्होंने कहा कि जिले में किसी को भी रक्त की जरूरत महसूस होगी तो समाजवादी पार्टी उसके साथ सदैव मौजूद रहेगी। विभिन्न स्थानों पे राशन के किट व मिठाई का वितरण किया गया। अपने नेता की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर केक व मिठाईयां खिलाकर कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई भी दी गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से सपा महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मिसम, जिला सचिव मनोज जायसवाल, चौधरी बलराम यादव, छोटे लाल यादव, दान बहादुर सिंह, अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शैलेन्द्र यादव, संजीत सिंह, ओरौनी पासवान, शमशेर यादव, रक्षाराम यादव, इश्तियाख खान, चन्द्रभान यादव, अस्लम खान, जाकिर हुसैन ’पासा’, डा0 घनश्याम यादव, प्रताप जायसवाल, औरंगजेब खान, राम अंजोर यादव, उमेश यादव, शोयब खान, सन्टी तिवारी, सूरज यादव, बब्बन प्रधान, शहबाज खान ’लकी’ दूधनाथ यादव, जय सिंह यादव, तालिब खान, अवनीश प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, प्रताप जायसवाल, आवेश खान, मंसूर अहमद, जितेन्द्र प्रजापति, आयुष श्रीवास्तव, विक्की यादव, सूरज, जावीर, अनिल यादव, भविष्य यादव, राजेन्द्र मौर्या, बृजेश यादव, शक्ति जायसवाल, सूरज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।