-नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में किया गया ट्रायल
अयोध्या। रामनवमी पर अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं पर एंटी स्मॉक गन से पवित्र सरयू जल का छिड़काव शुरू हो गया है। एंटी स्मॉक गन से मां सरयू के जल से श्रद्धालुओं पर फुहार की वर्षा का आज शाम को महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में किया गया ट्रायल। सफल रहा ट्रायल। कल रामनवमी के दिन राम पथ पर श्रद्धालुओं की ऊपर पड़ेगी मां सरयू के जल की फुहार।