सोहावल। सरकार के विरुद्ध पखवारा भर पहले से घोषित सपा के एक दिवसीय धरने को लेकर पिछले 2 दिनों से सपा और प्रशासन के बीच रस्साकशी चल रही थी। जिले में लागू धारा 144 का हवाला देकर धरना करने की अनुमति उप जिलाधिकारी ने नहीं दी। इसके बावजूद सपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह से तहसील मुख्यालय पर जमा होने लगे सयुस नेता अनूप सिंह के पहुँचते लगभग साढ़े 11 बजे शुरू हुआ शांतिपूर्ण धरना चार बजे तक चला। इस दौरान धरने को संबोधित करने वालों ने सरकार के कामकाज को जन विरोधी बताते हुए अपनी भड़ास निकाली और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। धरने को संबोधित करते हुये अगुवाई कर रहे अनूप सिंह ने कहा सरकार की नीति और रीति से जनता त्राहिमाम कर रही है। जंगल राज कायम है। सरकारी मशीनरी तक परेशान है। सरकार के विधायक बेचारे बनकर रह गये हैं। भ्रष्टाचार का बोलबाला इतना है कि क्षेत्र की उप-जिलाधिकारी शिकायत कर्ताओं को सुनने की जगह डांट कर भगाती हैं। धरने को संबोधित करने वालों में दीदार अब्बास, दीपक सिंह, शिक्षक नेता राजेश प्रताप सिंह, अरशद आलम मोनू, झनमन सिंह,विकास वर्मा,पवन यादव,डाक्टर राम प्रताप यादव, सूर्य प्रताप यादव शामिल रहे। मौजूद लोगों में हरिश्चंद्र वर्मा, मोहम्मद अहमद बंटी खान,सतीश यादव, बाबा रामदीन यादव, राशिद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। पूछे जाने पर उप-जिला अधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण धरने को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गयी। इसलिए हमारे द्वारा ज्ञापन भी नहीं लिया जायेगा। चार बजे नायब तहसीलदार वी के बर्नवाल ने 16 सूत्रीय ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया।
सपाईयों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
10
previous post