अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर “न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये“इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान लगातार पाचंवे दिन जरूरतमंदो की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय “पवन पांडेय“ने अम्बेदकर वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड,बेगमगंज वार्ड, आचार्य नरेन्द्र वार्ड में महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, पार्षद जगत नारायन यादव,समाजवादी नेता अरूण निषाद, विजय नारायन यादव,मो०कामिल आदि के साथ जरूरतमंद लोगो को 500 फूड पैकेट वितरित किया।एवं श्री चन्द यादव पूर्व सभासद के आवास पर श्री पाडेंय की अगुवायी में समाजसेवी सोनादेवी, श्री चन्द यादव, मिथिला बिहारी दास,परशुराम दास,प्रमोद पाडेंय, दयाराम यादव के सहयोग से सैकड़ो जरूरतमंदो/गरीबो को निशुल्क राशन सामग्री वितरित करने के साथ लोगो की आर्थिक मदद भी की गयी। इस अवसर पर श्री पाडेंय ने कहा कि अयोघ्या विधानसभा में समाजवादी कार्यकर्तागण जरूरतमंदो की सेवा सहयोग में लगातार तन मन धन से लगे,“हम लोग गरीबो के घर का चूल्हा लगातार जला रहे है“ सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रो में मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तागणो की कही भी जरूरत हो प्रशासन बताये सेवा/सहयोग करने के हम सभी हमेशा खड़े है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सपाईयों ने जरूरतमंदो में बांटा राशन व भोजन
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …