अयोध्या। समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता विकास के नाम पर भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता से बहस को तैयार है। उत्तर प्रदेश में भाजपा तीन साल बीत जाने के बाद भी सपा के कार्यकाल के कार्यों का फीता काट रही है और नाम बदलने की योजना चला रही है। उक्त बातें सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर स्व0 जनेश्वर मिश्र को उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। बाद में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता महासचिव बख्तियार खान ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा मौजूदा समय में ब्।।ए छच्त् और छत्ब् जैसे मुद्दे उठाकर जनता को उनकी मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए किया गया ऐसा कार्य है जिससे भलाई की जगह तबाही ही मिलेगी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को गृहमंत्री के द्वारा धमकी दिया जाना लोकतंत्र की मान्यताओं के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी जनता की भलाई के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। 2010 में छोटे लोहिया बीमारी के बावजूद तत्कालीन सरकार के खिलाफ इलाहाबाद में धरने की अगुवाई किये थे जो उनकी तबियत और खराब करने वाला साबित हुआ। जिन्दगी भर जोर जुल्म के खिलाफ संघर्ष करने वाले छोटे लोहिया अपने अन्तिम समय में भी संघर्ष करते रहे। स्व0 जनेश्वर मिश्रा की समाजवादी पार्टी भी पूर्ण बहुमत की सरकार देखने की इच्छा उनकी मृत्यु के बाद 2012 में पूरी हुई थी। गोष्ठी को बख्तियार खाँ, बाबूराम गोंड, छोटेलाल यादव, के0के0 पटेल, शिवबरन यादव, अलाउद्दीन खाँ, मो0 असलम, देशराज यादव, जे0पी0 यादव, रामानन्द यादव, विनोद रावत, रामपाल यादव, अशरद आलम मोनू, दूधनाथ यादव, दान बहादुर सिंह, चन्द्रभान यादव, राम लहू यादव, रामबक्श, शैलेन्द्र यादव, सन्तराम आदि ने सम्बोधित किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …