प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें राष्ट्रपति
अयोध्या। । भाजपा का जंगल राज समाजवादी ही समाप्त करेंगें, जनता भय और आतंक के माहौल से निकलना चाहती है । राष्ट्रपति प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें । उक्त बातें सपा के पूर्व विधायक अभियन सिंह ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित उन्नाव की रेप पीड़िता को जलाकर मार डालने पर आयोजित शोक सभा में कहीं ।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे शोक सभा कार्यक्रम के तहत जनपद में निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव की अध्यक्षता व निवर्तमान महासचिव बख्तियार खान के संचालन में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी नेताओं ने मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिवार वालों को 50 लाख मुआबजा , परिवार को आवास , सुरक्षा तथा एक को नौकरी की मांग की गई । पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो जाने की बात कही और कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में बलात्कार का मामला हुआ है जिसे पुलिस दबाने के चक्कर में है और मात्र छेड़छाड़ के आरोप लगाकर निबटा देना चाहती है । विधान परिषद सदस्य श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की संवेदनशीलता लाजबाब है उनको जैसे ही रेप पीड़िता की दुखद मौत का पता चला उन्होंने धरने पर बैठकर संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में समाजवादी सड़कों पर नजर आएंगे । सपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की महिला के साथ हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी को सजा दिलाने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन करने की बात कही , उन्होंने उन्नाव की रेप पीड़िता के मामले को विशेष अदालत में सुनवाई करके एक माह के अंदर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। शोक सभा को छोटे लाल यादव , राहुल सिंह , मो हलीम पप्पू ,मोहम्मद असलम , अवधेश यादव, राम बहादुर यादव , संजय यादव , साहब लाल यादव , शैलेन्द्र यादव , हुकम सिंह , दीपू सिंह , शिव बरन यादव , आकिब खान , सुहैब खान , दरोगा यादव , आयुष श्रीवास्तव , आर जे यादव , त्रिभुवन प्रजापति , राम भवन यादव , दूध नाथ यादव , राम लखन यादव आदि ने श्रधांजलि अर्पित की।