अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मोहम्मद आजम खान का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने अपने सहयोगियों के साथ केक काटकर श्री खान के लंबी उम्र की कामना की। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर अपने नेता की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में आजम खान साहब का महत्वपूर्ण योगदान है, यह उन्हीं की देन है कि आज उच्चस्तरीय शिक्षा से लेकर समाज के विभिन्न हिस्सों में गरीबों की महत्वपूर्ण भागीदारी है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजम खान ऐसे नेता हैं जिन्होंने कभी भी जाति धर्म व संप्रदाय को महत्व दिए बगैर इंसान को इंसान समझा और इंसानियत के नाते ही उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों का एक नजर से कल्याण किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं उनमें मोहम्मद आजम खान का नाम पूरी गंभीरता के साथ शुमार किया जाता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसा नेता प्रदेश को ना पहले कभी मिला था और ना कभी मिलेगा श्री खान ने समाज के हर तबके को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मोहम्मद आजम खान से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए न सिर्फ समाजवादी पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया बल्कि सपा सरकार में शामिल होकर उन्होंने समाज को एक अलग दिशा दिखाई। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर सपा कार्यकर्ताओं ने श्री आजम की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर केक काटकर एक दूसरे का कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम के आयोजक सपा के वरिष्ठ नेता व सभासद जाकिर हुसैन पासा ने किया इस मौके पर श्री पासा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए मोहम्मद आजम खाँ के प्रयास सदैव प्रेरणादायक रहेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, बलराम यादव, महन्त अनिल मिश्रा, राम अचल यादव, मो0 सोहेल, सन्त प्रसाद मिश्रा, दान बहादुर सिंह, हामिद जाफर मिशम, शाबास खान लकी, मो0 इमरान, औरंगजेब, सादाब खान, रक्षाराम यादव, समशेर यादव, शिवाशू तिवारी, सत्य नारायण मौर्या, वसी हैदर गुड्डू, राम अजोर यादव, शिव कुमार पटेल, हसन इकबाल, शंटी तिवारी, मिर्जा शादिब हुसैन, विशाल पाल, गौरव पाण्डेय, बब्बन प्रधान, नजीर इदरीशी, नौशाद राइन, विजय निषाद, अजय विश्वकर्मा, अवनीश सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, राजीव त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Faizabad जन्मदिन पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी सांसद मोहम्मद आजम खान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …