आपसी सद्भाव व समृद्ध जीवन जीने की कला सिखाते हैं खेल : संजय तिवारी

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मिल्कीपुर। ग्रामीणांचल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समाज को जोड़ने और प्रगतिशील बनाने का कार्य करता है, क्योंकि खेल हमें आपसी सद्भाव और समृद्ध जीवन जीने की कला सिखाते हैं“ उक्त बातें अयोध्या जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कही।

गौरतलब है जिले के बहादुरगंज-खण्डासा में सात दिवसीय ’स्वर्गीय सुरेश मिश्रा स्मारक  जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। श्री तिवारी ने आज पहले दिन इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता के कमेटी के अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 20 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है उद्घाटन अवसर पर क्रिकेट क्लब अकमा एवं क्रिकेट क्लब पूरा के बीच मैच की शुरुआत हुई।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता मोहम्मद याकूब ने कहा की खेल एक खिलाड़ी को, जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रूप से किसी समस्या से निपटने, बैक अप लेने तथा महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना सिखाता हैं। यह उनके नेतृत्व और टीम के साथ काम करने के गुणों को भी निखारता है। इस दौरान प्रमुख रूप से क्रिकेट प्रतियोगिता के संचालक अमरीश पांडे राकेश मिश्रा प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पांडे तेजबली पांडे हेमंत पांडे पंकज मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya