खेल दिवस के पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नीरज निगम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर एवं सेमिनार का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम डाबा सेमरमें प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में आर पी सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अखिलेश चैधरी उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद इरफान उप क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम उप क्रीड़ा अधिकारी खिलाड़ी तथा उनके कोच उपस्थित रहे।
शिविर में सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की यादगार में उनकी जयंती के दिन मनाया जाता है दुनिया भर में हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान व कालजई हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह जिन्होंने ना सिर्फ भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया बल्कि हाकी को एक नई ऊंचाई तक ले गये। श्री मिश्र द्वारा अपने उद्बोधन में यह भी कहा गया कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो हम जिस भी दिशा में मेहनत करेंगे उसका यथेष्ट परिणाम प्राप्त होगा इन सब के लिए हमें स्वस्थ होना आवश्यक है और खेल एक ऐसा माध्यम है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अहम है हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ होगा एक विकसित राष्ट्र के लिए अन्य पैमानों के साथ साथ देश की स्वास्थ्य दशाएं भी मानक होती हैं अतः हमारा देश स्वस्थ रहेगा तो हम विकसित राज्य का दर्जा शीघ्र हासिल कर लेंगे सभी लोग खेलें स्वस्थ रहें। सचिव सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित जन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह व्यक्त किया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद हर समय खिलाड़ियों की विधिक सहायता के लिए हमेशा उनके साथ है।