शारीरिक विकास में खेल का महत्वपूर्ण : संतोष कुमार सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा व स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राना राजीव सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्राध्यापिका मीनाक्षी श्रीवास्तव व सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डा एच बी सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बताया कि किसी भी खेल का उद्देश्य हार या जीत नहीं बल्कि हार या जीत की भावनाओं को आगे आने वाले समय में सहर्ष स्वीकार करना भी होता है उन्होंने बताया शारीरिक विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान होता है और जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो देश अपने अंतिम उद्देश्य को पूरा करने में भी सफल होगा इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ अभिभावकों व बच्चों को खेल के महत्व को भी समझने की जरूरत है उन्होंने उद्घाटन मैच में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं व बधाई भी दिया। संस्था अध्यक्ष डा एच बी सिंह ने खिलाड़ियों के समक्ष अपने संबोधन में कहा कि आज के इस आधुनिक युग में खेल को किताबी अध्ययन की तरह जीवन का महत्वपूर्ण भाग बनाना होगा तभी हम जीवन में सभी उद्देश्यों की पूर्ति में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह ने क्रिकेट ग्राउंड पर फीता काटकर व गुब्बारे छोड़कर अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। लोकगायक रत्नेश द्विवेदी ने अपने गायन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। स्कूल के प्रशासक पाटेश्वरी सिंह ने बताया उद्घाटन मैच आर्मी पब्लिक स्कूल व यश विद्या मंदिर के बीच खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल 13 रनों से विजयी रही।दूसरा मैच ब्लूमिंग बड्स व इनोवेटिव माइंडस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ब्लूमिंग बड्स की टीम ने इन्नोवेटिव माइंड पब्लिक स्कूल को हराकर विजयी घोषित हुई। संस्थाध्यक्ष डा एच बी सिंह ने कार्यक्रम के भव्यता पूर्वक उद्घाटन में सहयोगी स्कूल परिवार के प्रमुख सदस्यों सुधीर श्रीवास्तव, अजय सिंह,योगेंद्र गुप्ता,अनिल यादव,मीनाक्षी श्रीवास्तव को बधाई दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya