दीक्षांत सप्ताह के तहत हुई खेल प्रतियोगिता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देशन में चल रहे 25वें दीक्षांत के अंतर्गत दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 के उद्घाटन में खेल के पहले दिन मंगलवार को विद्यार्थियों के बीच शतरंज, बैटमिंटन, कबड्डी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट, अयोध्या सत्य प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 यू.एन. द्विवेदी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ.अभिषेक कुमार वर्मा, अध्यक्ष क्रीडा परिषद प्रोफेसर जसवंत सिंह, कुलानुशासक प्रो0 अजय प्रताप सिंह ,कुलसचिव उमानाथ सिंह, प्रो0 राजीव गौड़ की उपस्थिति रही। आज शतरंज खेल बालिका वर्ग में बी.एस.सी. की छात्रा आराधना मिश्रा विजेता और उपविजेता सिजल वसीम रहीं, और बालक वर्ग में बी.टेक. छात्र संदीप चौरसिया विजेता और सच्चिदानंद कुमार पाण्डेय उपविजेता रहे। इस खेल में अमित मिश्रा एवं अरविंद तिवारी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई । बालक बैडमिंटन खेल में आदित्य एवं जितिन के बीच मैच हुआ जिसमें आदित्य ने 21-17 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उपविजेता के रूप में जितिन द्वितीय स्थान पर रहे। वही बालिका बैडमिंटन खेल में अंजू चौहान ने 21-15 से मात देकर विजेता रही एवं उपविजेता के रूप में सिजल वसीम द्वितीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका में आनंद मौर्या ,अनुराग एवं अपर्णा सिंह जी रहे। कबड्डी पुरुष वर्ग में एनसीसी एवं एमबीए डिपार्टमेंट के बीच मैच खेला गया जिसमें एन.सी.सी ने 36-16 से मात देकर विजेता रही एवं उपविजेता के रूप में एम.बी.ए डिपार्टमेंट द्वितीय स्थान पर रहा। महिला कबड्डी वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग 23-10 से मात देकर विजेता बनी एवं उप विजेता के रूप में फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग द्वितीय स्थान पर रही। इस खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका अरविंद यादव , जितेंद्र एवं ओम शिव तिवारी ने निभाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रो नीलम पाठक , प्रो. नीलम सिंह, प्रो.शशिकला सिंह, डॉ सी.वी.श्रीवास्तव , प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, इं. अनुराग सिंह , इं. जैनेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, रंजीत मौर्य, देवेंद्र कुमार वर्मा, संघर्ष सिंह , रंजीत मौर्य, सागर त्रिपाठी,कुमार मंगलम सिंह, अभिलाषा सिंह , देवव्रत सिंह, ज्ञान प्रकाश चौधरी, शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं फोटोग्राफर प्रीतम शरण पाठक उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 25वें दीक्षान्त समारोह के अंतर्गत कल 10 मार्च को टेबल टेनिस, खो-खो और रस्साकशी खेल का आयोजन किया जायेगा और कल सायं तीन बजे कुलपति जी की अध्यक्षता में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम स्टुडेंट अमिनिटी सेंटर पर सम्पन्न होगा।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya