-बच्चों का बचपन न छीने, उन्हें बचपन के खेलों से वंचित न करें : नील मणि त्रिपाठी
रुदौली। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमपुर कंपोजिट में बाल दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वर्ग कक्षा प्रथम से लेकर अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया। लंबी कूद, ऊंची कूद, फ्रॉक जंप, पुसअप, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, सुई धागा, पिन आरेंज, स्कीपिग, चम्मच गोली रेस, जलेबी रेस, बैलून ब्लास्ट,पेपर डांस, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और दमखम दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानुज तिवारी ,जितेंद्र तिवारी,सम्पूर्णानंद सिंह,सर्वेश मिश्र,विजय प्रताप सिंह, अविनाश पांडेय,सतेन्द्र पाल सिंह व ग्राम प्रधान करीमपुर लालचंद्र लोधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यासागर भीम, नाहिद उस्मान, शिक्षिका प्रियंका सिंह व शिक्षक अर्पित मिश्रा व शिक्षा मित्र विनोद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन शिक्षक श्रीप्रकाश पाठक द्वारा किया गया। संचालक श्रीप्रकाश पाठक ने मुख्यातिथि को गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मनित किया व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व ग्राम प्रधान जलालपुर लालचंद लोधी ने सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्यातिथि नील मणि त्रिपाठी ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान मिलती है। यह करीमपुर विद्यालय स्टाफ़ की सराहनीय पहल है। बच्चों के सर्वागीण विकास पर मुख्यातिथि ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का बचपन न छीने, उन्हें बचपन के खेलों से वंचित न करें। क्योंकि खेलों से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। उन्होंने चाचा नेहरू व बापू के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलिक शिक्षा ही परम सत्य है। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।