बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रुदौली। शिक्षा विभाग द्वारा आदर्श जूनियर हाईस्कूल रौजागांव के मैदान में सोमवार को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति/विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव व बिशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय व उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बच्चों को खेलभावना की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि यह मष्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।उन्होंने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मंच दे रही है ।जिससे सुदूर गांवो के बच्चो की भी प्रतिभाएं निखर कर आगे आएं।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।उन्होंने कहा कि जीवन मे खेल का बड़ा महत्व है।समाचार लिखे जाने तक 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में न्यायपंचायत कैथी के रामकुमार प्रथम,फिरोजपुर मखदूमी के सर्वेश द्वितीय तथा सरैठा के अरुण कुमार तृतीय तथा बालिका वर्ग में ऐहार की चांदनी प्रथम,सरैठा की कविता द्वितीय तथा फिरोजपुर पवारान की सोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसीप्रकार 200 दौड़ प्रतियोगिता में सरैठा के कन्हाईलाल व बालिका वर्ग में ऐहार की चांदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग कर रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय अख्तियार पुर के दिव्यांग छात्र रामबाबू को खंड शिक्षा अधिकारी ने विशेष पुरस्कार प्रदान किया।कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में सरैठा न्यायपंचायत के कन्हई लाल प्रथम,बालिका वर्ग में सरैठा की कविता प्रथम,एहार के अंकित कुमार व फिरोजपुर मखदूमी की मनीषा द्वितीय,रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल शुजागंज को प्रथम,गनौली को द्वितीय व शुक्लापुर को तृतीय स्थान मिला।अंताक्षरी प्रतियोगिता में फिरोजपुर मखदूमी के बच्चों ने बाजी मारी। खेल प्रतियोगिता में बच्चों की कबड्डी,खो खो,सुलेख, गोला फेंक,ऊँची व लम्बी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में देवेंद्र चरण खरे,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय,विद्यालय के प्रबंधक राकेश यादव ,ब्लॉक मंत्री सत्येन्द्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मो गयास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसुरेश,संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्त, पी एस पी एस ए के प्रांतीय संयोजक पंकज यादव,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवनींद्र तिवारी,अतुल वर्मा,अमित कुमार,कीर्ति श्रीवास्तव,विजय प्रताप सिंह, रामानुज तिवारी,शिक्षक नेता अशोक यादव,अशोक वर्मा,दीपक वर्मा,नागेंद्र सिंह,संजय आजाद,कपिलेन्द्र सिंह,के पी सिंह, ,अमरेंद्र सिंह, अभिषेक राजपाल,इंद्रभान,जिलाजीत वर्मा,नवनीत,मनोज कुमार,अकील अहमद,संजय पटेल,रवि सिंह,उदय सिंह,रीता तिवारी,भारती गौड़,शिव शंकर यादव,लक्ष्मी,गायत्री त्रिपाठी, आफसा निकहत, इजहार वेग,सहित शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र शामिल रहे।