शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक मजबूती देता है खेल : ऋषिकेश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जनपद स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई शुरू

अयोध्या। जनपद स्तरीय परिषदीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में कार्यक्रम में मुख्य महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण व गुब्बारे को छोड़कर पारम्परिक खेल की प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया। शुभारंभ के दौरान शांति के प्रतीक कबूतर को भी उड़ाया गया। परिषदीय बच्चों ने ब्लॉकवार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया व अतिथियों को सलामी दी।
पिछली बार के मण्डलीय प्रतियोगिता के चैम्पियन छात्र अमित यादव ने मशाल के साथ दौड़ लगाकर खेल की शपथ दिलाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को बुकें भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाधयाय ने कहा कि हमारे जीवन मे खेल का बड़ा महत्व है।उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक मजबूती भी बढ़ती है। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रतिरक्षा प्रणाली को भी खेल मजबूत करता है इसलिए बच्चों के दैनिक दिनचर्या में खेल शामिल होना चाहिए। अयेध्या विधायक विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व रूदौली रामचंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को पर्याप्त अवसर मिल रहा है।
प्रतियोगिताओं 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में हैरिंगटनगंज की नेहा प्रथम,रुदौली की चांदनी द्वितीय वही मसौधा की अंतिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में मसौधा के अमित प्रथम,मसौधा के रामकृष्ण द्वितीय व आदित्य तारुन ने स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह,जूनियर शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री अमरजीत वर्मा,व्यायाम शिक्षक विश्वनाथ सिंह, शिवकरन सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिनमे नगर क्षेत्र ने स्वरस्वती वन्दना,कस्तूरबा तारुन ने स्वागत गीत,पूरा ने पपेट शो,स्काउट गाइड द्वारा आपदा मार्कड्रिल,रुदौली व पूरा ने पिरामिड,पूरा व तारुन ने योग प्रस्तुत किया।
अमानीगंज के छात्राओ ने लोकगीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ सिंह, रामकृष्ण गुप्ता व पंकज निषाद ने किया। मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के अलावा,वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद कुमार सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा,सियाराम वर्मा, प्रमोद कुमार उपाध्याय, उदय भान यादव, कमला प्रसाद प्रजापति,संजय गुप्ता, यज्ञ नारायण वर्मा,रमाकांत मौर्य,घनश्याम वर्मा,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, डॉ संजय सिंह,महामंत्री चन्द्रजीत यादव,अजीत सिंह,प्रेम कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष मो तारिक,बीरेन्द्र भारती,सचिन त्रिपाठी,अवनीश सिंह,पंकज यादव, चक्रवर्ती सिंह,नीरज शुक्ला, मनीष तिवारी,अवधेश प्रताप सिंह,अनुज सिंह,धर्मपाल यादव,गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव राजन,रण विजय सिंह,अजय सिंह,अनूप द्विवेदी,योगेश्वर सिंह, अनूप मेहरोत्रा, मनोज यादव,देवेंद्र सिंह, अजय सिंह,राजेश दूबे,जय हिंद सिंह,अविनाश पांडेय,आरिफ खान,अनिल सिंह,कीर्ति श्रीवास्तव,पंकज द्विवेदी,प्राणेश सहित समस्त ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ,समस्त शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  अश्लील ताक-झांक की प्रवृत्ति, है वायुरिज्म मनोविकृति : डा. आलोक मनदर्शन

मिल्कीपुर की उषा ने हासिल किया स्वर्ण पदक

अयोध्या । शहर के मकबरा स्थित  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान में  बुधवार से  प्रारंभ हुए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में  परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। मिल्कीपुर विकासखंड की पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा के बच्चों ने  बेहतरीन खेल दिखाते हुए  लंबी कूद व खो-खो में  जीत हासिल किया।जूनियर वर्ग बालिका लंबी कूद में विद्यालय की छात्रा उषा ने 3.78 मीटर की लंबी छलांग लगाते हुए पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खो खो बालक जूनियर वर्ग में यूपीएस कर्मडांडा मिल्कीपुर की टीम ने लीग मैचों में मया एवं बीकापुर तथा सेमीफाइनल में तारुन विकासखंड की टीमों को बड़े अंतर से हराया तथा शाम को हुए फाइनल मैच में हैरिंग्टनगंज की टीम से हारते हुए उपविजेता रहने का गौरव प्राप्त किया।पूर्व की भांति इस बार भी विद्यालय में पीटी उषा के नाम से मशहूर छात्रा ने इस बार भी मिल्कीपुर को स्वर्ण पदक दिलाया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जिला स्तरीय क्रीडा रैली में उषा ने 200 मीटर में प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही है। चमनगंज क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा के छात्रों द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह एवं मंत्री भगवती प्रसाद यादव ने फूल मालाओं से टीम एवं  कोच अनुदेशक वकार अहमद  व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया तथा ग्राम प्रधान कर्मडांडा प्रतिनिधि रामअक्षयबर यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के खेल मैदान की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के साथ-साथ बाउंड्री वाल बनवाने का आश्वासन दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya