-उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार की सुरक्षा व वांछित अभियुक्तों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की
अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद इनायतनगर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव गुरुवार को पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों ने सांसद अवधेश प्रसाद को घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 3ः30 बजे अपने बैटरी ई- रिक्शा से बहन की दवा करा कर अपनी मां के साथ इनायत नगर बाजार से घर आ रहे थे।
इनायत नगर गदुरही संपर्क मार्ग के राजाराम का पुरवा गांव की निकट थार गाड़ी सवार राजेश सिंह गाड़ी ओवरटेक करके आगे लगा दिया और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे कुछ ही देर में अपने अन्य साथियों को फॉर्च्यूनर गाड़ी से बुला लिया सब लोगों ने मारा पीटा बहन के साथ अश्लील था की मां को ही मारा लोगों के आने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। पुलिस ने चार बार तहरीर बदलवाया उसके बाद मुकदमा लिखा गया जबकि थार गाड़ी को मुकदमे से अलग कर दिया फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में लावारिस बताकर में थार गाड़ी को भी थाने में रखा है।
जानकारी के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिसमें बहन,बेटियां व आमजनमानस सुरक्षित नहीं हैं।इनायत नगर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना जिसमें बहन,बेटियों के साथ अभद्रता,छेड़छाड़ व मारपीट की गई इस बात का संकेत है कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है और गुंडो,माफियाओं का राज चल रहा है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने उच्चाधिकारियों अधिकारियों से मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाई जाने व घटना में शामिल शेष अन्य आरोपियों की24घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही साथ आरोपियों की अवैध संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।सांसद ने कहा कि आरोपी दबंग व माफिया किस्म के व्यक्ति हैं इसलिए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस मौके पर सपा प्रवक्ता लवलेश पाण्डेय सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, कुंवर बहादुर सिंह ,छोटे लाल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल,जिला सचिव आजाद सिंह चौहान,शशांक शुक्ला समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।