एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाएं : नवदीप रिणवा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मण्डलायुक्त ने की अयोध्या विजन 2047 के प्रगति की समीक्षा


अयोध्या। अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के प्रगति कार्यो की मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के आसपास के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा एवं पाक्षिक समीक्षा उत्तर प्रदेश शासन के आवास विकास के प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा की जाती है। इस समीक्षा का मुख्य उद्देश्य विभागों के अन्तर समन्वय बनाना एवं गतिरोधो को दूर कर निर्माण कार्यो में तेजी लाना है। इस बैठक में लगभग 26 विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें एयरपोर्ट अर्थारिटी भारत सरकार, राजस्व, लोक निर्माण, नगर विकास/नगर निगम, जलनिगम, विद्युत, विकास प्राधिकरण, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिसर, राज्य निर्माण सहकारी संघ, कान्सटेक्सन एण्ड डिजाइन, पर्यटन, रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के प्रथम फेज, द्वितीय फेज एवं अन्य फेज के निर्माण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसमें विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि हवाई पट्टी के ओवर हेड लाईनों को हटाकर कार्य को तेजी से किया जाय। हवाई अड्डे के निर्माण के आसपास के जलनिकासी व्यवस्था एवं जल जमाव की स्थिति न हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सिंचाई, पीडब्लूडी और एयरपोर्ट के प्रतिनिधि, आदि के प्रतिनिधि रहेंगे जो एक सप्ताह में उसकी रिपोर्ट देंगे जिससे कि भविष्य में कोई जलनिकासी की समस्या न हो। साथ ही अकबरपुर-फैजाबाद मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के लिए वृक्षों को उचित मात्रा में हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है जो भी कार्य चल रहे है उसको प्राथमिकता से पूरा किया जाय तथा विभागों द्वारा स्वयं कमेंटमेंट किया गया है कि 15 जून तक कार्य जो करने है उसको कर लिया जाय।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

विशेष रूप से माझा बरहटा के निर्माण कार्यो में धीमी प्रगति के होने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं लोक निर्माण को निर्देश दिया जाय कि मौके पर देखकर इसका समाधान करें तथा कोई राजस्व विभाग सम्बंधी बिन्दु हो तो भी उसको निस्तारित किया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो भी कार्य वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष हो रहे है उसका वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य अलग-अलग टेबुलो में अंकित किया जाय, जिससे कि उसके वित्तीय प्रगति के साथ साथ भौतिक प्रगति का भी आकलन हो सके। अयोध्या विजन के समीक्षा में बिन्दुवार समीक्षा जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस बैठकों में जो अधिकारियों द्वारा तिथि निश्चित किया जाता है उसके सापेक्ष कार्यो को किया जाय तथा मंदिर के आसपास के कार्यो में रात्रि के शिफ्ट में कार्यो को प्राथमिकता दिया जाय। विशेषकर जल निगम, सिंचाई एवं विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, नगर निगम आदि को मौके पर पहुंचकर बेहतर समन्वय से कार्य करना चाहिए, जिससे आम श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हों। एयरपोर्ट अर्थारिटी के प्रतिनिधि श्री राजीव फुलश्रेष्ठ से कहा गया कि कोई भी समस्या हो तत्कालीन सम्बंधित अधिकारियों को बताये या जिलाधिकारी को भी बताये, जिससे उसका निराकरण हो सके। जिन कार्यो की प्रगति 80 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है उन कार्यो को जून के द्वितीय सप्ताह तक हैंडओवर की स्थिति में लाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि मौके पर इसका निरीक्षण भी किया जायेगा जिसमें विशेष रूप से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर उदया चौराहे से गोला घाट तक तथा जनपद अयोध्या में बूथ नम्बर 4 से रामघाट चौराहे होते हुये हनुमान गुफा तक के कार्यो को जिस पर धीमी प्रगति 10 से 20 प्रतिशत है इसको स्वयं देखने को कहा।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा अयोध्या के प्रति स्पष्ट है कि जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है उसको गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय, उसमें किसी भी प्रकार से हीला हवाली न किया जाय। अधिकारी पिछली बैठको के आकड़ो को एवं अपने कमेटमेंट को याद रखे अनावश्यक रूप से टालने का प्रयास न करें। कोई भी समस्या हो तो मुझे या जिलाधिकारी को तत्काल बताया जाय जिससे कि उसका निदान करते हुये पूरा किया जा सकें। अयोध्या नगर निगम के मुख्य मार्गो, गलियों में जो कार्य हो रहे है उसे बरसात के पूर्व पूरा करें, जिससे कि कोई जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हों। सभी विभाग कार्यदायी संस्थाएं अपने अपने कार्यो में तेजी लाये। बैठक में अयोध्या में चयनित ऐतिहासिक स्थानों पर सरफेस सुधार, कलाचित्र के माध्यम से पुर्नउद्वार एवं संरक्षण कार्य, रामायण सर्किट थीम के अर्न्तगत अयोध्या के विकास में समग्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है। विकास प्राधिकरण विद्युत, जलनिगम, नगर निगम, पीडब्लूडी आदि विभाग के अधिकारी को मानक के अनुसार डीपीआर पर आधारित सड़कों पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान रामपथ सहादतगंज से नयाघाट, डवलपमेन्ट आफ अयोध्या एयरपोर्ट, कुण्डो का कायाकल्प, कम्पोजिट विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, पेयजल व्यवस्था, ग्रीन फील्ड टाउनशिप, वाहन पार्किंग एवं दुकानो का निर्माण, सड़क एवं नाली का निर्माण, मुख्य मार्गो का निर्माण सहित अन्य महात्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह, अन्य अपर जिलाधिकारीगण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय विमान प्राधिकरण, राजस्व, लोक निर्माण, सिंचाई, पर्यटन, विद्युत, रेलवे, निर्माण निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya