रणनीति बनाकर सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन में लायें तेजी : डीएम

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19  नियंत्रण समीक्षा

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु किए जा रहे सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन कार्यों एवं भविष्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की तथा रणनीति बनाकर सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में पुनः वृद्धि हो रही है। मुंबई, दिल्ली जैसे कई बड़े शहरों के साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुम्बई व दिल्ली सहित कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करने हेतु बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर सेंपलिंग टीमें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे टीमों के द्वारा चिन्हित बाहर से आने वालों व कोविड-19 के लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित मरीजों का कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराने तथा उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा घर पर उपचार ले रहे रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि घर पर उपचार ले रहे सभी कोविड संक्रमितों के घर पर रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा विजिट किया जा चुका है तथा उन्हें मेडिसिन किट भी उपलब्ध करा दी गई है जिलाधिकारी ने पुनः सभी रोगियों से बात कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए रैपिड रिस्पांस टीम का भ्रमण हो गया है तथा उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पार्षदों के साथ बैठक कर व समन्वय स्थापित कर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण हेतु आने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को बेहतर सुविधाएं सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर अपने अपने कार्यों दायित्वों का पूर्व की भांति गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी व्यक्ति को कोविड जाँच एवं कोविड टीकाकरण संबंधी समस्याओं के निदान व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचनाध्सहायता हेतु में जनपद स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर- 7081670802 व 8881012547 पर तथा पुलिस विभाग से संबंधी कोविड समस्याओं के निदान हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर-8881004894 पर संपर्क कर सकते है। जिलाधिकारी श्री झा ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों/कर्मियों को हेल्पलाइन पर प्राप्त समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर का उपचुनाव नहीं, चुनौती है : अखिलेश यादव

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya