-दीपोत्सव के विशेष आवरण से ज्ञान के प्रकाश का संचार सम्भव :विनोद कुमार
अयोध्या। आठवें दिव्य दीपोत्सव-2024 पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष ने प्रधान डाकघर अयोध्या में जारी किया दिव्यदीपोत्सव विशेष डाक आवरण व विरूपण जारी किया।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार तथा प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव, तथा प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बन्सल ने विशेष आवरण का विरूपण किया। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के राहुल गांगुली, अशोक मित्तल, भी साथ मे मौजूद रहे।इस विशेष आवरण का विमोचन अयोध्या प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल, प्रवर अधीक्षक डाकघर के द्वारा जारी किया गया । यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।
वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि प्रकाश ज्ञान का प्रतीक है, दीपोत्सव के विशेष आवरण से ज्ञान के प्रकाश का संचार सम्भव है । दिव्यदीपोत्सव 2024 पर जारी किए गए विशेष आवरण पर अयोध्या में दीपावली की पूर्व-संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता-युग के उन जीवन-मूल्यों, लोक-आस्थाओं और प्राचीन धर्म-संस्कृति के सारवान तत्वों की जीवंत पुनर्स्थापना है जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उसकी प्राणमयता को व्यंजित करती है।
भगवान राम का विग्रह सनातन भारतीय जीवन-परम्परा की संश्लिष्टता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपादान है । इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के बन्सल ने बताया कि दिव्यदीपोत्सव के विशेष आवरण से देश विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा । प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने बताया कि विशेष आवरण का मूल्य 25 रूपये रखा गया है तथा ये फिलेटलिक ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे।
इस दौरान प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के श्री गांगुली ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात यह दीपोत्सव और खास है प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी प्रयागराज अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिए विशेष कवर के माध्यम से तत्पर है तथा सोसायटी की ओर से अतिथियों को श्री बन्सल और अशोक मित्तल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, ज्योतिरादित्य सिंह, जितेन्द्र यादव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे ।