भगवान राम के समय से ही खेलों का विशेष महत्त्व : रामचंद्र यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया

मिल्कीपुर। विकासखंड मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भगवान राम के समय से ही खेलों का विशेष स्थान रहा है।प्राथमिक विद्यालयों से निकलकर ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।आज स्वस्थ रहने के लिए सभी को खेलों की ओर लौटना पड़ेगा तभी स्वस्थ भारत का निर्माण करना होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव शामिल हुए।

खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में स्वाति देवरिया प्रथम व सेजल सारी द्वितीय,100 मीटर दौड़ में स्वाति रावत देवरिया प्रथम व शिवांगी मौर्या देवरिया द्वितीय,50 मीटर बालक वर्ग में अनुराग प्रथम व सुमित कुचेरा द्वितीय।जूनियर बालक दौड़ 100 मीटर में दिव्यांश तिवारी गोकुला प्रथम व अमित कुमार कर्मडांडा देवरिया द्वितीय,200 मीटर में अमन सिरसिर प्रथम व दिव्यांश तिवारी गोकुला द्वितीय,बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में लक्ष्मी सिरसिर प्रथम व मानसी सारी द्वितीय, 200 मीटर में बिट्टू कर्मडांडा देवरिया प्रथम व अंजलि अलीपुर खजुरी द्वितीय रही।एडेड स्कूलों में 100 मीटर दौड़ में ग्रामीण जूनियर बालिका विद्यालय इनायतनगर की श्रद्धा प्रथम व सोनी यादव द्वितीय तथा 400 मीटर में सोनी यादव प्रथम व गरिमा यादव द्वितीय रहीं।

खेल प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया।खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर इंद्रा देवी व संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने किया।प्रतियोगिता में रेफरी व निर्णायक की भूमिका व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,अमित सिंह,वीरेंद्र कुमार,उदयराज,विपिन सिंह,जितेंद्र कुमार, सरोज यादव,ललिता यादव,नीतू यादव,रामा यादव, अनीता यादव,भारती पाठक,धनलक्ष्मी,संध्या,गजाला नसरीन,रेखा विद्यार्थी,ममता जायसवाल,ओमप्रकाश, विजय शुक्ला,कमल कुमार आदि ने निभाई।

इसे भी पढ़े  दहशतगर्दी लाती है नेशनल-एंग्जायटी : डा. आलोक मनदर्शन

प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में प्रमुख रूप से उमा प्रसाद यादव,बरसाती राही,श्रीकांत पांडेय,भगवती प्रसाद यादव,चंद्रशेखर सिंह,देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र वर्मा,अजय गुप्ता,धर्मराज,विवेक पांडेय,विजय सिंह, अभिषेक यादव,राजकुमार,देशराज,कृपाशंकर मिश्रा, रामकिशोर प्रेमी,अजहरुद्दीन,राजेश कुमार,बच्चूलाल, कुमारी छाया,कमलेश कुमारी,निवेदिता उपाध्याय,निशांत तिवारी,राम प्रगट रावत, शिवम तिवारी,सुरेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya