महिला सुरक्षा, सुचारु यातायात व दुर्घटना रोकने पर होगा विशेष फोकस : प्रशांत वर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नवागत एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से की मुलाकात

अयोध्या। जिले के नवागत एसएसपी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत वर्मा ने कहा कि सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर अयोध्या पूरे देश की नजर में है। प्रमुख पर्व और त्योहारों के साथ दर्शन-पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को समुचित सुरक्षा और व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ शासन की ओर से जारी पर्थ्मिक्ताओं पर संवेदनशीलता के साथ कार्य होगा। महिला सुरक्षा, सुचारु यातायात तथा दुर्घटना रोकने पर विशेष फोकस होगा। इसके लिये आमजन से नियमित संवाद तथा सक्रियता को लेकर फुट पेट्रोलिंग कराई जाएगी। हाइवे समेत अन्य मार्गो से अतिक्रमण हटाया जायेगा और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर कार्रवाई होगी।

मंगलवार को वह पुलिस लाइन सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। मूल रूप से उन्नाव जनपद निवासी श्री वर्मा इसके पूर्व फतेहपुर और कन्नौज में एसपी तथा सहारनपुर व वाराणसी में एएसपी और मेरठ में सीओ के पद पर तैनात रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि माफियाओं को चिन्हित कर उनकी अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जायेगा तथा निरंतर संवाद को पुख्ता किया जाएगा। नवागत एसएसपी ने मीडिया कर्मियों से जिले के कानून व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं पर सुझाव मांगे और कई बिंदुओं पर चर्चा की।

कहा कि रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर देश-दुनिया में अयोध्या चर्चा में है। यहां की छोटी-छोटी बातों पर लोगों की नजर रहती है,ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष संवेदनशीलता तथा सतर्क की जरूरत है। उन्होंने मीडिया से पुलिस का पक्ष जान लेने और घटनाओं आदि को तथ्ययात्मक रूप से समाज के सामने रखने की अपेक्षा करते हुए संवाद के लिए हर समय उपलब्ध रहने की बात कही। जनपद में वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट पर भी चर्चा की तथा आशवसन दिया कि जनपद पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने और असमाजिक तथा आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए सदैव तैयार मिलेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya