हैंडीक्राफ्ट एसेसरीज विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। पेडिलाइट कम्पनी द्वारा हैंडीक्राफ्ट एसेसरीज विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के गृह विज्ञान महाविद्यालय में प्रभारी कुलपति व निदेशक प्रसार डॉ. ए.पी. राव ने किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि कुलपति डॉ. राव ने कहा कि गृहविज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं के लिए ही नही परिसर की महिलाओं के लिए यह कार्यशाला आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। डॉ राव ने कहा कि हमारे देश के निर्यात में हैंडीक्राफ्ट सामानों का विशेष योगदान है। प्रभारी कुलपति ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद की भारत सरकार व प्रदेश सरकार की अवधारणा को बल देने के लिए कृषि उत्पादों व उनके प्रसंस्करण से बनाये जाने वाले उत्पादों के बाद हस्तनिर्मित वस्तुओं के निर्माण से जनपदों को विशेष पहचान दिलाई जा सकती है। कुलपति ने पीडिलाइट कम्पनी के प्रतिनिधियों से भविष्य में विश्वविद्यालय को और मजबूती से जोड़ें जिससे विश्वविद्यालय के छात्र लाभान्वित हो सकें। कुलपति डॉ राव ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यशाला के प्रारम्भ में गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय कुलगीत प्रस्तुत किया। पेडिलाइट के प्रतिनिधि शोभित ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर गृह विज्ञान महाविद्यालय की शिक्षकों ने किया। इस अवसर पर प्रमुखरूप से डॉ डी के द्विवेदी डीन होमसाइंस,डॉ वी एन राय डीन कृषि,डॉ सुमन मौर्य,डॉ पूनम सिंह,डॉ आभा सिंह, डॉ दीक्षा गौतम, पेडिलाइट कम्पनी के रत्नाकर त्रिपाठी व शोभित प्रशिक्षक, डॉ आर पी सिंह, डॉ राजनारायण व महाविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहीं।