-30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोगों बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान
अयोध्या। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का अभियान का शुभारंभ शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव एवं सुरक्षा हेतु संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की उपस्थित सभी अधिकारियों चिकित्सा एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
शपथ
‘’हम अपने गांव ब्लॉक जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे; अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे; अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव का अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकता है। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोग से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहे’ हमारे गांव अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे |‘’
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण तथा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देना तथा संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में रोकना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड से बचाव के दृष्टिगत कोविड टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे इसका और महत्व बढ़ जाता है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायत, पशुपालन, नगर विकास, सूचना विभाग आदि विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई और उद्यान विभाग की विशेष सहभागिता रहेगी। विभागों को जो जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं उनका गंभीरता के क्रियान्वयन करें और जहां भी मच्छर पनपने की संभावना हो वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नोडल विभाग है । उनका विशेष दायित्व है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक स्तर पर इस अभियान के बेहतर संचालन हेतु सम्बंधित कर्मचारियों की आवश्यक ड्यूटी लगायी जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे – मलेरिया, डेंगू / चिकनगुनिया एवं दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड का टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जायेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी डा.एम.ए,खान ने बताया कि बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज के पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रों में पानी ना इकट्ठा होने दें क्योंकि मच्छर इन्हीं में पनपते हैं सप्ताह में एक बार इन्हें साफ अवश्य करें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा, सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /वीबीडी नोडल डॉ .अंसार अली, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आरके देव व आशा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।