-विशेष अभियान के पहले दिन 105 गोवंश किये गए संरक्षित
अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा जानवरों के संरक्षण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में आज अभियान के पहले दिन जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से कुल 105 गौवंशो को संरक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक दल का गठन किया गया है उक्त दल में ग्राम पंचायत सचिव,पंचायत मित्र, पशुधन प्रसार अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम के सफाई कर्मी को सम्मिलित किया गया है इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में भी नगर आयुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया है ग्रामीण क्षेत्रो में यह दल संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी/खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में जन जागरण से किसी क्षेत्र विशेष में निराश्रित गोवंश की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा गोवंश को तत्काल संरक्षित कराया जाएगा तथा गो आश्रम स्थल पर संरक्षण के समय ही ईयर टैग लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी स्तर से निराश्रित गोवंश के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगे तथा विकास खंडवार एवं नगर निकाय वार अवशेष निराश्रित गौवंश की संख्या का आकलन भी कर उन्हें संरक्षित कराया जाएगा ।