अयोध्या। प्रखर समाजवादी विचारक व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मिश्र को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने श्री मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें देश का महान नेता बताया। श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि श्री मिश्र ने दलित व पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हुए अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी मृत्यु हुई उस दिन भी वे समाज के निचले तबके के लोगों के संघर्ष की लड़ाई ही लड़ रहे थे। श्री यादव ने बताया कि जनेश्वर मिश्र ने हर वर्ग के उत्थान के लिए आंदोलन चलाया, उनका वह आंदोलन जिसमें रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ्ती हो, को खूब जनसमर्थन मिला और समाजवादी पार्टी के साथ लोगों का बड़ी तादाद में जुड़ाव हुआ। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री यादव ने बताया कि इस मौके पर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ पार्टी की रीतियों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी कार्यकर्ताओं में सहमति हुई। इस मौके पर शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डॉ0 अवधेश यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, चौधरी बलराम यादव, छोटेलाल यादव, शैलेन्द्र यादव, डॉ0 घनश्याम यादव, गौरव पाण्डेय, रामअंजोर यादव, प्रभुनाथ जायसवाल, दूधनाथ यादव, चन्द्रभान यादव, अंसार अहमद बब्बन, मंजीत यादव, संत राम यादव, नीरज तिवारी, राकेश यादव आदि।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad छोटे लोहिया की जयंती जनेश्वर मिश्र प्रखर समाजवादी विचारक
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …