अयोध्या। उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु सपा नेताओं ने गांधी पार्क सिविल लाइन में धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्नाव की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार व दरिन्दों द्वारा जलाने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गयी उसके खिलाफ व पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा अमृत राजपाल व इन्द्रपाल यादव धरने का आयोजन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हुंकार भरी व राज्यपाल को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि उन्नाव की घटना से हम सब बड़े आहत हैं व पीड़ित परिवार को शीघ्र अतिशीघ्र न्याय मिलना चाहिए व दोषियों को फांसी की सजा शीघ्र मिलनी चाहिए व समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है व उन्होंने योगी सरकार में बलात्कार व हत्याओं की बाढ़ आ गयी है। हम सब इसकी घोर निन्दा करते हैं। धरने में सतीश यादव, विजय निषाद, अल्का कुशवाहा, कलावती साहू, इन्द्रसेन पहलवान, विद्या भूषण, प्रेम यादव, संजय यादव, मोहित यादव, मोहित उर्फ राजा, दुर्गा गुप्ता, सत्य नारायण, सत्येन्द्र यादव, भानमती, सुनील, भोलू, अनारवती आदि शामिल रहे।
Tags ayodhaya Ayodhya and Faizabad SP उन्नाव रेपकाण्ड धरना प्रदर्शन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …