पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति का दोबारा मनोनयन
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति का दोबारा मनोनयन होने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में त्रिभुवन प्रजापति को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पद पर एक बार फिर त्रिभुवन प्रजापति को चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का भाव है। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना होगा जिससे जिले व प्रदेश का संपूर्ण विकास किया जा सके। पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष बनाए गए त्रिभुवन प्रजापति ने इस मौके पर कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे
पूरे मनोयोग से पालन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव पर उसकी पैनी निगाहें लगी हुई हैं ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति को पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया ।उन्होंने बताया कि इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने त्रिभुवन प्रजापति समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीशम, जिला सचिव मनोज जयसवाल, चौधरी बलराम यादव, जगदीश यादव ,आभास कृष्ण कान्हा, भानु प्रताप यादव, अंसार अहमद बब्बन, असद अहमद, मोनू , गौरव पांडेय, अरुण निषाद, तेज बहादुर यादव ,जग बहादुर , गुड्डू प्रजापति, हरीश चंद्र प्रजापति, ऋतुराज प्रजापति ,शिव कुमार पाल ,आयुष श्रीवास्तव, प्रताप जायसवाल ,जितेंद्र प्रजापति , आशुतोष यादव मौजूद रहे ।