अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें रंगो के पर्व पर बधाई दी और कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए यह होली विशेष है ,पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव की इन दिनों तैयारियां चल रही हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को होली का पर्व यह एहसास कराएगा की आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है ,कार्यकर्ताओं का मनोबल अगर इसी तरह ऊंचा रहा तो सत्ता परिवर्तन होने से कोई रोक नहीं सकता ।श्री पांडे ने कहा कि रंगों का यह पर्व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ पूरे जनपद के लोगों के लिए खास हो ऐसी उनकी कामना है।
उक्त अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए पंचायत चुनाव मे पूरी तैयारी से जुट जाने का निर्देश दिया और कहा कि पंचायत चुनाव के बाद 2022 में अखिलेश यादव की सरकार प्रदेश में बनानी है महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा भाईचारे का काम करती है होली के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव बख्तियार खान, शिव बरन यादव पप्पू ,मोहम्मद हलीम पप्पू ,चौधरी बलराम यादव, जाकिर हुसैन पाशा ,सरोज यादव, विनय मौर्य मोनू ,छोटे लाल यादव ,आशु सिंह ,रंजीत सिंह ,मोहम्मद सोहेल ,दान बहादुर सिंह ,घनश्याम यादव ,राम बख्श यादव ,लालचंद यादव, पार्षद नौशाद , जगत नारायण यादव ,विजय नारायण यादव, आभास कृष्ण कान्हा, मंजीत यादव ,श्री चंद यादव ,अनिल यादव ,नीरज तिवारी ,अंसार अहमद बब्बन ,शहबाज खान लकी, अजय विश्वकर्मा ,मोहम्मद इश्तियाक, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान खान, विद्याभूषण पासी, आबाद खान, ननकन यादव, गयादीन यादव, सेंटी तिवारी आदि मौजूद रहे ।