सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय का मनाया जन्मदिन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन का जन्मदिवस आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की लंबी आयु की प्रार्थना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सपा कार्यालय में सुबह से ही एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर पूर्वमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह उत्साह आने वाली विधानसभा चुनाव में रंग लाएगा । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस कदर जोश है कि 2022 का विधान सभा चुनाव समाजवादी पार्टी का जीतना तय है। कार्यकर्ताओं ने आज उन्हें जितना प्रेम दिया है आने वाली विधानसभा चुनाव में वे इस कर्ज को जरूर उतारेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर आने वाले चुनाव को जीतेगी अयोध्या विधानसभा समेत जिले की सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की विजय हो इसके लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है । श्री पाण्डेय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता नेता अभी से ही बूथ लेबल पर काम करना शुरु कर दे ताकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बन सके। जनहित के रुके हुये सारे कार्यों को पुनः शुरु किया जा सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीशम, बाबू राम गौड़, छोटेलाल यादव, चौधरी बलराम यादव, मनोज जायसवाल, अमृत राजपाल, शम्भूनाथ सिंह दीपू, दानबहादुर सिंह, पंकज पाण्डेय, मो0 सुहेल, शैलेन्द्र यादव, रामभवन यादव, राम अंजोर यादव, विशाल पाल, जगत नारायण यादव, श्रीचन्द्र यादव, ओ0पी0पासवान, रक्षाराम यादव, शमषेर यादव, उमेष यादव, हरेन्द्र यादव, कामिल हसनैन, मो0 सुएब, वसी अहमद गुड्डू, घनष्याम यादव, राकेष यादव, मंजीत यादव, प्रभुनाथ जायसवाल, सामर्थ मिश्रा, विजय यादव, बृजेष सिंह चौहान, सहबाज खान लकी, रवि यादव, संजित सिंह, शादमान खान, आयुष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव टिन्कू, अनिल यादव, नारायण यादव प्रभु, देश राज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya