युवाओं को पढ़ाया जायेगा समाजवादी सिद्धांतों का पाठ
अयोध्या। समाजवादी पार्टी शुरू करेगी समाजवादी प्रसार अभियान। प्रसार अभियान के तहत प्रत्येक गांव, वार्ड में जनसंपर्क करके जनता को समाजवादी सिद्धान्तों की जानकारी दी जाएगी, अखिलेश यादव की सरकार में किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। 18 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा तथा उन्हें मतदाता बनवाया जाएगा।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित विशेष बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन 30 सितम्बर तक चलेगा जिसमें सभी बूथ प्रभारी बूथ लेबल अधिकारियों से मिलकर मतदाता सत्यापन सूची कार्यक्रम को सफल बनायें। श्री यादव ने समाजवादी प्रसार अभियान को सफल बनाने के लिए 3 दिनों के अंदर विधानसभा स्तर पर बैठक करने को कहा। बैठक में जोन तथा सेक्टर इंचार्जों को जिम्मेदारी सौंपी जाय। बैठक में एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा, जिला सचिव राम बहादुर यादव, विनोद रावत, छोटेलाल यादव, शिवबरन यादव, कृष्ण कुमार पटेल, शम्भूनाथ सिंह, जमुना वर्मा, रामलहू यादव, चंद्रभान यादव, अंसार अहमद, अजय विश्वकर्मा, जगन्नाथ पाल, एजाज अहमद, रामानंद यादव, जगजीवन पटेल, त्रिभुवन प्रजापति, ओपी पासवान, मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।
निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने बताया बैठक के अन्त में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।