-अभियान के जनपद प्रभारी विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद करेंगे शुभारम्भ
अयोध्या। 30 जुलाई को जनपद में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे सदस्यता अभियान के जनपद प्रभारी विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद । समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव और महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने जिला और महानगर के निवर्तमान पदाधिकारियों की बैठक 30 जुलाई शनिवार को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर 12ः00 बजे आहूत की गई है ,
बैठक में निवर्तमान जिला कमेटी महानगर कमेटी सभी प्रकोष्ठ के जिला व महानगर अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य और पार्षद विधानसभा और ब्लॉक अध्यक्ष तथा विधायक , विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी को आमंत्रित किया गया है समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि 72 जिलों के सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए जनपदों के सदस्यता अभियान के प्रभारी मनोनीत किए गए हैं उसी क्रम में जनपद अयोध्या के जिला व महानगर क्षेत्र में सदस्यता अभियान सुचारू से चलाने के लिए विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को मनोनीत किया है किया गया है।