कहा-समाज के हर वर्ग पर पड़ रहा महंगाई का असर
अयोध्या। यूपी चुनाव के बाद लगातार रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही जिसका असर समाज के हर वर्ग पर पड़ रहा है। भाजपा सरकार की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी, महंगाई को लेकर सडक़ से सदन तक आन्दोलन करेगी। उक्त विचार शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। खाद्य तेलों के दाम बढ़े ही हुए थे अब एक बार फिर से डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे। उन्होने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है। अब आम आदमी के मकान बनाने का सपना सपना ही रह जाएगा। महंगाई से दवाइयां भी अछूती नहीं है सभी दवाओं के दामों में लगभग 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है। शहर का नागरिक हो या गांव का किसान सभी महंगाई से परेशान है।
उन्होंने कहा कि वह शीघ ही वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता कर प्रदेश व्यापारी आन्दोलन चलाने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान में व्यवस्था है कि कोई भी सरकार हो वह वेलफेयर पर काम करेगी परन्तु भाजपा की मोदी-योगी सरकार राह से हट गयी है। स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा पर काम नहीं हो रहा है। अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है। मशीने हैं परन्तु उन्हें चलाने वाले नहीं हैं। जनता इस सरकार को बनाने से संतुष्ट नहीं है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरोज यादव भी मौजूद रहीं।