एसपी ग्रामीण ने अमन-चैन का लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। अयोध्या विवाद की आखिरी फैसले के बाद क्षेत्र में अमन चैन बहाली का जायजा लेने के लिए सोमवार को एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ बीकापुर कस्बा बाजार खजुराहट रामनगर चौरे बाजार का रूट मार्च कर स्थिति का जायजा लिया । एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह के काफिले में कोतवाल जगदीश प्रसाद उपाध्याय एसएसआई इरफान अली कांस्टेबल अनुज कुमार सिंह, स्वपनिल सिह , चौरे चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय उपनिरीक्षक धीरेंद्र आजाद , रामबचन राम के अलावा स्थानीय महिला पुरुष आरक्षी सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे । हालांकि पूरे क्षेत्र में स्थित पूरी तरह से सामान्य है फिर भी एतिहात के तौर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार अपनी पेट्रोलिंग जारी रखे हुए हैं ।

चिकित्सा टीम ने सुरक्षाबलों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

बीकापुर । बीकापुर क्षेत्र में अयोध्या मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्कूलों में ठहरे कई सुरक्षाकर्मी सर्दी जुखाम या बुखार मौसमी बुखार से पीड़ित होने की जानकारी मिलने पर बीकापुर सीएचसी की चिकित्सा टीम ने राज माधव श्री इंटर कॉलेज जलालपुर माफी में सोमवार दोपहर को सुरक्षाबलों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनमें आवश्यक दवाएं भी वितरित की । मच्छरों से बचाने के लिए चिकित्सा टीम ने राज माधव इंटर कॉलेज परिसर तथा आसपास फागिंग भी कराई । कालेज के उप प्रबंधक रमेश शुक्ला ने बताया वह भी मानवीय आधार पर कॉलेज में ठहरे सुरक्षाबलों का कुशल क्षेम और उनकी समस्याओं के दूर करने का प्रयास करते रहते हैं । राज माधव श्री इंटर कॉलेज में सीएचसी बीकापुर से गई चिकित्सा टीम में डॉक्टर सादाब डॉक्टर आलोक फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा कनिक राम चौधरी व अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya