अयोध्या। समाजवादी पार्टी नें मांग किया गया कि नये एम0वी0एक्ट, नयी विद्युत दर, महानगर में गृहकर की नयी दरें वापस ली जाय। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर हुई 01 अक्टूबर को जिले की समस्त तहसीलों पर प्रस्तावित धरना को सफल बनाने की विशेष बैठक में उक्त मांग की गयी। बैठक में तय किया गया कि अयोध्या विधान सभा का धरना सदर तहसील पर होगा जिसका नेतृत्त पूर्व विधायक तेजनारायण पाण्डेय, बीकापुर तहसील पर गोसांईगंज पूर्व विधायक अभय सिंह, मिल्कीपुर तहसील पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, रूदौली तहसील पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, सोहावल तहसील पर पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव नेतृत्व करेंगे। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अपनी-अपनी तहसीलों पर धरने को सफल बनाएगें। युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप सिंह व यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष एजाज अहमद सोहावल तहसील पर लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव समस्त छात्रसभा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा बीकापुर तहसील पर धरने को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि विधान सभा क्षेत्रों में धरने के लिए तैयारी बैठक की जाय और हर गांव में हर बूथ पर पहंुच कर धरने के लिए जनता को आमंत्रित किया जाय। सभी स्तर के पूर्व पदाधिकारी अपनी अपनी तहसीलों पर धरने को सफल बनाने में सहयोग करें। हर तहसील पर 05 हजार की भीड़ धरने में शामिल करने का लक्ष्य रखा जाय। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव और संचालन निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। 01 अक्टूबर का धरना कमरतोड़ मंहगाई, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी हताशा और निराश नौ जवान, ध्वस्त कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार, उच्च स्वास्थ्य सेवाएं, जौहर विश्वविद्यालय पर किया जा रहा अत्याचार, महिलाओं के साथ छेड़खानी, बलात्कार, अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमें उनका फर्जी एनकाउन्टर, विजली, पानी, सड़क का अभाव उच्च विकास कार्य आदि मुद्दों को लेकर होगा। बैठक को पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय एम0एल0सी0 लीलावती कुशवाहा, छेदी सिंह, जिला उपध्यक्ष बाबूराम गौड़, निशांत अली, जिला सचिव, रामबहादुर यादव, रामसुन्दर यादव, रामदास यादव, जयप्रकाश यादव, विनोद रावत, मो0 असलम, विधान सभा अध्यक्ष, वेदप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार पटेल, सियाराम निषाद, छोटेलाल यादव, राम अचल यादव, ओरौनी प्रसाद पासवान, त्रिभुवन प्रजापति, जगन्नाथ बाल विजय निषाद, अमरनाथ निषाद, सत्यनारायण मौर्य, वसी हैदर, गुड्डू, बलराम यादव, अनिल मिश्रा, अनूप सिंह, बाबा रामदीन यादव,आदि उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एमवी एक्ट नयी विद्युत दर व महानगर में गृहकर की नयी दरें वापस लेने को लेकर धरना देगी सपा
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …