सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए कल्याणपुर भिटारी में करेंगे जनसभा

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव  में सपा-भाजपा के बीच जीत के लिए चल रहे शह व मात के खेल में अवधेश प्रसाद ने उसके लिए मुश्किल खड़ी कर दी। खासकर पीड़ीए के दलित वर्ग की युवती की अयोध्या नगर निगम के सहनवा में नृशंस हत्या को लेकर पत्रकार वार्ता में सांसद के रोने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के रामगंज में आयोजित जनसभा में जिस तरह ड्रामेबाजी कहा, सोमवार को भिटारी कल्याणपुर की जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से इसके जवाब की अटकलें हैं।

प्रचार के अंतिम दिन तीन फरवरी सोमवार को उनकी चुनावी जनसभा पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए कल्याणपुर भिटारी में होनी है। अजीत प्रसाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं जिनको समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। यह उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद हो रहा है।
मुख्यमंत्री की सांसद की ड्रामेबाजी को मान भी लिया जाए तो उनको बताना होगा कि भदरसा कांड में निषाद परिवार की नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद पीड़ित परिवार से मिलने आए उनके मंत्री संजय निषाद के आंसू भी ड्रामेबाजी के थे। का रोना क्या था।

सांसद ने अखिलेश के आने से 24 घंटे पहले उनको दिल्ली के निर्भया हत्याकांड की तरह दलित युवती से दुष्कर्म का मुद्दा जरूर दे दिया। सांसद का पत्रकार वार्ता में रोने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या से लेकर लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली तक बवंडर मचा हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट प्रदेश सरकार की बेचैनी बढ़ाने वाले हैं। सांसद के रोने को ड्रामेबाजी के कहकर मुख्यमंत्री ने भले ही हल्के में लिया हो लेकिन वह समाजवादी पार्टी के पीडीए वोट बैंक तक संदेश पहुंचाने में सफल रहे।

इसे भी पढ़े  खून से लथपथ नग्न अवस्था में मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

भाजपा को अब नए सिरे से दलित समाज के वोट का गुणा भाग करना होगा। भिटारी कल्याणपुर की अखिलेश की जनसभा में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी का उपचुनाव में यह दूसरा कार्यक्रम है। पहले सांसद डिंपल यादव का 30 जनवरी को रोड शो रहा जो बहुत ही सफल रहा। भारतीय जनता पार्टी ने रोड शो कर उसे चुनौती नहीं दी। वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में कई बार आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा से अखिलेश यादव की बड़ी जनसभा करने की तैयारी है।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya