-मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियन की घटना को लेकर दे रही हैं धरना
अयोध्या। सपा नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे “पवन“व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने ग़ांधी पार्क पहुँचकर धरने को समर्थन दिया ।पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि अयोध्या धाम की 5 साल की बच्ची के साथ हुई थी हैवानियत हुई ,बच्ची को न्याय दिलाने के लिए समाज सेविका अर्चना तिवारी ने शहर में शान्तिपूर्वक मार्च किया लेकिन जिला प्रशासन को ये नागवार लगा और पुलिस ने अर्चना तिवारी के घर पर पहुंचकर अभद्रता की,जो बहुत ग़लत है
लोकतंत्र में ग़लत के खिलाफ आवाज़ उठाना क्या जुर्म है मैं प्रशासन से दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई व बच्ची के परिवार को सुरक्षा व 25 लाख मुआवजे कि माँग व बच्ची का अच्छे से अच्छा इलाज हो ।महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में इस तरह का कृत्य दिल को दहला देने वाला है, बच्ची अपने बयान में कह रही है तीन लोग थे लेकिन अभी तक एक ही गिरफ्तारी की गई ,
समाजवादी पार्टी ये मांग करती है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और परिवार को मुआवजा के साथ अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाए पूरा समाजवादी पार्टी समाजसेविका अर्चना तिवारी जी के साथ है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, शाहबाज़ लकी, अपर्णा जयसवाल,संटी तिवारी सहित आदि लोग मौजूद थे ।