-प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष जय शंकर पांडे को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अयोध्या में सूचना पर सपा नेताओं ने खुशी जताई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के स्थापना से पूर्व पांडे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विश्वास पात्रों में शामिल रहे। अयोध्या व कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा से लगातार टिकट मिलता रहा है। पार्टी के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते हैं । पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर कई किताबों को भी लिख चुके हैं।
बताया कि श्री पांडे के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से समाजवादी पार्टी को 2022 विधानसभा चुनाव में इसका लाभ भी पार्टी को मिलेगा। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया जय शंकर पांडे के मनोनयन पर राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, पूर्व विधायक अभय सिंह, एमएलसी हीरालाल यादव, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा, जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल एजाज अहमद, बाबूराम, शिव बरन यादव पप्पू, दान बहादुर सिंह, राम अचल यादव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।