महानगर कमेटी की घोषित टीम में श्याम कृष्ण श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि उपाध्यक्ष के पद पर आधा दर्जन लोगों को बागडोर सौंपी गई
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर की कार्यकारिणी का प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है।महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष द्वारा महानगर कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को भेजा गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सपा महानगर अयोध्या की कमेटी को आज घोषित कर दिया ।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर कमेटी की घोषित टीम में श्याम कृष्ण श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि उपाध्यक्ष के पद पर आधा दर्जन लोगों को बागडोर सौंपी गई है ।उपाध्यक्ष बनाए जाने वालों में श्री चंद यादव, मोहम्मद मंसूर अहमद, नंद कुमार गुप्ता ,संजय सिंह, सूरज वर्मा व नागेश्वरनाथ कोरी प्रमुख है ।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि महासचिव पद पर हामिद जाफर मीसम व कोषाध्यक्ष पद पर नरेश अग्रवाल का चयन किया गया है ।उन्होंने बताया कि सचिव पद पर जसवीर सेठी ,शक्ति जायसवाल, राजीव त्रिपाठी राकेश यादव,हरीश सावलानी, उमेश यादव ,मोहम्मद नजीर इदरीसी, मोहम्मद जावेद, प्रदीप श्रीवास्तव ,अरविंद निषाद, शंकर जीत यादव, राम नवल पाल, समीम ,बालकृष्ण मिश्र प्रमोद सिंह का चयन किया गया है ।इसके अलावा 17 कार्यकर्ताओं को सदस्य भी बनाया गया है।कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ‘पवन’, जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बधाई व शुभकामनायें दी।