सामाजिक व देश से जुड़े मसले को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए: ओम प्रकाश ओमी
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बड़े व ऐतिहासिक फैसलों की सपा प्रवक्ता व सिंधी समाज के नेता ओम प्रकाश ओमी ने तारीफ की ओमी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षों पुरानी तीन तलाक विरोधी बिल पारित कर सामाजिक बदलाव की दिशा में एक बड़ा इतिहास रच दिया और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को वापस लेने व 35 ए को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले से कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा बन गया है जो कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है ओमी ने कहा कि सामाजिक व देश से जुड़े मसले को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए जो सरकार अच्छा कार्य करें उसकी तारीफ होनी चाहिए चाहे वह जो भी सरकार हो उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लेह लद्दाख में होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा केंद्र की तत्कालीन कांग्रेसी सरकार की देन है और उत्तर प्रदेश से जाने वाले सिंधु दर्शन यात्रियों को जो अनुदान मिलता है वह प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार की ही देन है सपा की अखिलेश सरकार में ही सिंधु दर्शन यात्रा की शुरुआत हुई थी
3 Comments