-मुआयने के दौरान पिस्टल लॉक न खोल पाने पर चौकी प्रभारी चिलबिली को लगाई कड़ी फटकार
मिल्कीपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कुमारगंज का अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर को गारद सलामी दी गई। थाना मुआयना में पहुंचे एसपी ग्रामीण ने थाने में मौजूद अस्त्र शस्त्र का निरीक्षण किया उन्होंने थाना प्रभारी उप निरीक्षक शशांक शुक्ला से पिस्टल लॉक खोलने को कहा तब दरोगा जी पिस्टल लॉक खोलने के लिए जूझते नजर आए किंतु पिस्टल लॉक नहीं खोल सके इस पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला को कड़ी फटकार लगाया और शस्त्र खोलने बंद करने में अक्षम पुलिसकर्मियों की फिर से ट्रेनिंग कराए जाने की बात कही।
उन्होंने थाने के स्थलीय निरीक्षण में मेस तथा आवासीय भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं रखरखाव की स्थिति जांची। एसपी ग्रामीण के निरीक्षण मेस में एग्जास्क फैन लगवाने के निर्देश दिए। थाने के अभिलेखों के रखरखाव से असंतुष्ट एसपी ग्रामीण ने थानाध्यक्ष सहित थाने के दीवान को कड़ी फटकार लगाते हुए खामियों को दुरुस्त करने का आदेश दिया। थाने में खड़े लावारिस वाहनों की दशा देखकर दीवान को फटकार लगाते हुए दीवान व थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द वाहनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
वही महिला हेल्पडेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल फरीन के कार्यो की सराहना की।एसपी ग्रामीण ने थाना परिसर में आम का एक पौध भी रोपित किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि थाना परिसर में कुछ वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े हैं, लावारिस वाहनों का मूल्यांकन कराते हुए जल्द ही नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो दरोगा व कांस्टेबल असलहों के संबंध में सही जानकारी नहीं दे पाए, उनको ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।