मिल्कीपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना कुमारगंज का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित विवेचनाओं और प्राप्त शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस कार्यालय का भ्रमण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रों की साफ सफाई और रखरखाव का जायजा लेते हुए कैश बुक , डीजीपी गार्ड फाइल, गार्ड फाइल शासन, गार्ड फाइल पुलिस महानिदेशक ,अपराध रजिस्टर नंबर 4, ग्राम रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर ,अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उनके रखरखाव का निरीक्षण किया। थाने के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई। इसके अलावा जनता से प्राप्त तहसील दिवस, थाना दिवस में आए शिकायतों का समय पर निस्तारण करने को कहा इतना ही नही थाने पर मौजूद उप निरीक्षकों को बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र का भौतिक सत्यापन करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता की मौजूदगी में ही कराया जाए।
एसपी ग्रामीण ने थाना कुमारगंज परिसर का नक्शा नजरिया देखने को कहा तो मौके पर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा नहीं दिखाया जा सका जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का नक्शा नजरिया बनवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाने पर मौजूद ग्राम प्रहरियों को माला पहनातेे हुए एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया । पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि थाने पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है उनको भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारगंज ट्रेनी आईपीएस संतोष कुमार मीना , अजय कुमार सिहं, उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी, हरे कृष्ण, चौकी प्रभारी चिलबिली अभिषेक सिंह अरुण कुमार सिहं समेत थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एसपी ग्रामीण ने कुमारगंज थाने का किया निरीक्षण
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …